बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने किरण खेर और रीता बहुगुणा की टिकट काट दी है. पार्टी ने चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को मौका दिया है. वहीं इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी ने एसएस अहलुवालिया को उतारा है.

Share.

Comments are closed.