उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी उत्सव के अलग अलग रंग देखने को मिले । रायबरेली में क़ैदियों ने भी जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की भक्ति की ।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्ष उल्लास के साथ पूरे देश व जनपद में मनाई गई । वहीं सबसे खास इस बार जिला कारागार में बंदियों के द्वारा श्री कृष्ण भगवान के जन्म से लेकर अंतिम युद्ध तक को दर्शाते हुए जिला कारागार में सजावट की गई ।
दो-तीन दिनों से लगातार बंदियो के द्वारा हर पहलुओं पर काम किया गया जेल के अंदर से लेकर बाहर तक जिला कारागार को दुल्हन की तरह सजाया गया है …. जेल परिसर में बंदियों ने जन्माष्टमी मनाई है ।

  • जेल परिसर में मनाई गई जन्माष्टमी
  • रायबरेली में कैदियों ने मनाई जन्माष्टमी
  • जिला कारागार स्टाफ ने की तैयारी

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply