- संभल: ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार की सलाह
ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार ने संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज चौधरी को सलाह दी
है ।
मुफ्ती जुल्फिकार ने कहा कि अनुज चौधरी अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति में शामिल हों।
मुफ्ती जुल्फिकार का कहना है कि अनुज चौधरी एक विशेष राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।
दरअसल सीओ अनुज चौधरी ने होली के अवसर पर मुस्लिमों को सलाह दी कि वो ही लोग घरों से बाहर निकलें जो कि होली के रंग लगवा सके । उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है जैसे ईद साल में एक बार । ऐसे में मुस्लिमों को अपना दिल बड़ा कर के हिन्दुओं के इस त्यौहार को लेना चाहिये ।
- लेकिन अनुज चौधरी की ये सलाह मुफ्ती जुल्फिकार को रास नहीं आई और उन्हें अब इसमें सियासत नज़र आने लगी । हालाँकि इसके लिये वो कोई ठोस तर्क तो नहीं दे पाये लेकिन समझने वाले उनका असल दर्द जरुर समझ गये है ।
- अनुज चौधरी का पारिवारिक राजनीतिक संबंध
आपको बता दें कि अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर के बढ़ेड़ी गांव के निवासी हैं। उनके भाई अमित चौधरी सक्रिय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हैं, और अमित की पत्नी वर्षा मुजफ्फरनगर सदर से ब्लॉक प्रमुख हैं।
पिछले विवाद
यह पहली बार नहीं है जब अनुज चौधरी विवादों में घिरे हैं। पूर्व में, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, यूपी को पत्र भेजकर सीओ संभल अनुज चौधरी को ट्रांसफर करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की थी। 
publicfirstnews.com