पब्लिक फर्स्ट न्यूज़|
मौसम विभाग का मानना है, कि अगले महीने तक तापमान औसत से करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ेगा. इसका असर जुलाई के महीने पर भी पड़ेगा | तब भी तीखी गर्मी पड़ेगी | वैसे भी वैज्ञानिकों ने माना है,कि साल 2100 तक 60 करोड़ भारतीयों के लिए गर्मी एक बड़ी मुसीबत है. बढ़ते तापमान से भारतीयों को निपटना नहीं आ रहा |
मौसम विभाग का मानना है कि भारत में इंडियन ओशन डाइपोल सिस्टम बन रहा है, जो मॉनसून को कमजोर पड़ने से रोकेगा | इसलिए उम्मीद है कि मॉनसून सामान्य रहेगा. 1951 से अब तक अल-नीनो भारतीय मॉनसून के लिए 60 फीसदी फायदेमंद रहा है, भारत में जब भी अल-नीनो आया तब मॉनसून सामान्य रहा है|
publifirstnews.com