पब्लिक फर्स्ट न्यूज़। इम्फाल। मणिपुर में कूकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर 3 मई से हिंसा जारी है। रविवार को एक बार फिर राजधानी इंफाल से लगे सेरौ और सुगनू इलाके में हिंसक झड़प हुई।
इसमें 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए हैं। राज्य में हिंसा के चलते अब तक करीब 80 लोगों की जान गई है।
26 दिनों से जारी हिंसा के बीच पुलिस ने रविवार तक 40 लोगों का एनकाउंटर भी किया है। राज्य के CM एन बीरेन सिंह ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है।
publicfirstnews.com
1 Comment
Pingback: कूनो से शिफ्ट नहीं होंगे चीते, दूसरा घर बनेगी मंदसौर की गांधीसागर सेंचुरी - Public First News