पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली।

जल्द पेट्रोल डीजल सस्ते हो सकते हैं । इसके दो कारन है। पहला अप्रैल में कच्चे तेल के डैम 83 .76 डॉलर प्रति बैरल थे ,जो गुरुवार को 74.85 डॉलर हो गए यानी डेढ़ माह में दाम 10.63% और 13 महीने में 31.65% लगभग एक तिहाई घट चुके हैं ।

दूसरा 2022 – 23मैं रूस से सस्ता तेल खरीदने से सरकार को 3.6 अरब डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रु की बचत हुई है। पेट्रोलियम मंत्रालय सूत्रों का कहना है। कि सरकार ने मुनाफे का फायदा जनता को देने के लिए कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है। आखिरी बार पेट्रोल डीजल पिछले साल 22 मई को सस्ते हुए थे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.