पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ का बड़ा ऐलान
‘कांग्रेस सरकार बनने पर लागु होगी कृषि न्याय योजना’
किसानों को 5HP तक बिजली मुफ्त देंगे: कमलनाथ
किसानों के पेंडिंग बिजली बिल माफ़ होंगे: कमलनाथ
किसानों पर दर्ज मामले वापस लेंगे: कमलनाथ
‘किसानों को मिलेगी सिंचाई के लिए 12 घंटे मुफ्त बिजली’

MP Election 2023 : कमलनाथ ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘कृषक न्याय योजना’ लाएगी। इस योजना का उद्देश्य है खेती की लागत को कम किया जाए। किसान का इनपुट कॉस्ट कम हो और उसको लाभ हो इस उद्देश्य के साथ लाई जा रही योजना में कांग्रेस द्वारा पूर्वघोषित नीति के मुताबिक किसान कर्ज माफी जारी रहेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्जमाफी की दूसरी और तीसरा क्रम भी आएगा। इसके साथ 5 हॉर्स पावर के स्थायी और अस्थायी सिंचाई पंप के लिए निशुल्क बिजली दी जाएगी। इससे 37 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा। किसानों के पुराने बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। उन्हें 12 घंटे निर्बाध और पर्याप्त बिजली मुहैया की जाएगी। किसानों पर आंदोलन के दौरान जितने भी आपराधिक केस लगाए गए हैं, वो सब वापस लिए जाएंगे।

वचन पत्र में शामिल होगी योजना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये घोषणा की। उन्होने कहा कि इस योजना को कांग्रेस के वचन पत्र में भी शामिल किया जाएगा। इस मौके पर उन्होने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उसने झूठी घोषणाएं की और किसानों को धोखा दिया। बीजेपी ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे लेकिन मध्य प्रदेश में किसानों की आय कम हुई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था का 70 प्रतिशत कृषि पर आधारित है और इससे सारी आर्थिक गतिविधि प्रभावित होती है। उन्होने कहा कि नीति आयोग के आंकड़े भी कहते हैं कि प्रदेश में किसानों की आय कम हुई है। किसान कर्जदार हो गए है। किसानों का कर्ज बढ़ता जा रहा है। किसान लगातार कमजोर हो रहा है ये चिंता का विषय है और इसीलिए कांग्रेस ‘कृषक न्याय योजना’ लेकर आएगी। उन्होने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए वो आज मध्य प्रदेश की जनता तो वचन दे रहे हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.