पब्लिक फर्स्ट। बेंगलुरु।
एयर एशिया की फ्लाइट कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत को लिए बिना ही चली गई। घटना 27 जुलाई की है। राज्यपाल फ्लाइट छूटने के पहले ही केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। गवर्नर हाउस के अधिकारी ने घटना को प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया और इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से की।
गवर्नर ऑफिस ने कहा कि थावरचंद गहलोत टेकऑफ के 15 मिनट पहले पहुंचे थे, इसके बावजूद उन्हें प्लेन में बैठने नहीं दिया गया।
द इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा कि गवर्नर को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। गहलोत को एयरएशिया की फ्लाइट I5-972 से बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए दोपहर 2.05 बजे रवाना होना था। गहलोत एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में 1.50 बजे ही पहुंच गए थे और वहां उन्होंने कुछ वक्त बिताया।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गवर्नर को एयरलाइन स्टाफ ने प्लेन में एंट्री नहीं दी। स्टाफ ने कहा कि फ्लाइट के दरवाजे बंद हो गए हैं।