पब्लिक फर्स्ट । डिंडोरी । अनिल साहू ।

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बारिश अब आफ़त बन गई है। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते कई मार्गों में जाम जैसे हालात बन गए हैं। करंजिया इलाक़े में करमंडल नदी उफान पर है और बाढ़ का पानी पुल से करीब तीन फीट ऊपर बह रहा है जिसके चलते जबलपुर अमरकण्टक नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ है तो वहीं डिंडोरी मंडला मार्ग पर स्थित खरमेर नदी में बाढ़ के चलते आवागमन बाधित हो गया है

यहाँ भी बाढ़ का पानी पुल से ऊपर बह रहा है जिसके कारण प्रशासन के द्वारा आवागमन रोक दिया गया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए नर्मदा तटों पर होमगार्ड एवं एस डी आर एफ के जवानों को तैनात किया गया है! कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सुबह नर्मदा में बाढ़ का जायजा लिया है |

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.