हूतियों के हमले के बीच सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने मालवाहक जहाजों और मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर हमले तेज कर दिए हैं। ताजा घटना में शुक्रवार को भारतीय नौसेना ने ईरान के मछली पकड़ने वाले जहाज अल कामबार 786 और उसके 23 पाकिस्‍तानी चालक दल को अरब सागर में बचाया है। नेवी ने बताया कि 9 हथियारबंद लुटेरों ने सोकोत्रा के पास इस ईरानी जहाज पर कब्‍जा कर लिया था। करीब 12 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद भारतीय नौसेना ने इन लुटेरों को आत्‍मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया। इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमेधा ने अंजाम दिया और इसमें गाइडेड मिसाइल फ्रीगेट आईएनएस त्रिशूल ने उसकी मदद की। भारत के अरब सागर में इस लगातार चलाए जा रहे ऐक्‍शन से चीन और पाकिस्‍तान दोनों ही टेंशन में हैं।

Share.
Leave A Reply