फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा आज नए अंदाज में दिखे. दरअसल, जब भी आशुतोष राणा अपनी जन्म स्थली गाडरवारा आते हैं तो वे यहां अपने घर वाले सहज सरल आमजन वाले माहौल में नजर आते हैं और एक बार फिर उनका यही सहज सरल वाला अंदाज देखने को मिला जब आशुतोष राणा अपने दोस्तो के साथ गाडरवारा शहर में निकले और रास्ते में गोल गप्पो के स्वाद का आनंद उठाया, हालाकि जैसे ही बाजार में पता चला कि आशुतोष राणा बाजार में घूमने निकले हैं और गोल गप्पे खा रहे है तो उनके चाहने वालो की भीड़ लगने लगी आशुतोष राणा भले ही अपने अभिनय और साहित्यिक ज्ञान के चलते पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और देश की हस्तियों में शुमार है लेकिन अपनी जन्मस्थली गाडरवारा में आते ही आशुतोष राणा आम लोगो की तरह दिनचर्या में दिखते नजर आते हैं.

Share.
Leave A Reply