वीडी शर्मा की विशाल नामांकन सभा में कांग्रेस के कई नेताओं और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है.

कांग्रेस नेता पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष रही श्रीमती शारदा पाठक ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय भावना और पन्ना में हो रहे विकास कार्य से प्रेरित होकर मै भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही हूं. मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत देश का मान सम्मान बढ़ा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना हम सब के लिए गौरव की बात है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं हमारे सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी ने पन्ना में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए हैं. मुझे उम्मीद है पन्ना में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास होगा.

Share.
Leave A Reply