अगर आपको कैश की जरूरत है और आप घर से बाहर नहीं जा सकते तो ऐसे में आप क्या करेंगे? अब देखिए या तो आप कैश पड़ोसी से लेंगे या फिर यूपीआई के जरिये भुगतान करने का सोचेंगे. लेकिन, अगर यूपीआई काम नहीं कर रहा है और पड़ोसी के पास भी कैश नहीं है तब आप क्या करेंगे? अब इस असमंजस को दूर करने के लिए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताएंगे. इस स्कीम को आधार एटीएम कहा जाता है. इसमें आपको कैश विड्रॉ करने के लिए बैंक या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी. अब आप सोच रहे होंगे मतलब अब क्या घर बैठे आपको कैश मिल जाएगा? तो जी हां बिल्कुल…

अब जाहिर सी बात है की भला ऐसे कैसे होगा? और आखिर ये आधार एटीएम है क्या?
तो आपको बता दें आधार एटीएम एक तरह का एटीएम ही है. इसमें आपको घर बैठे कैश निकालने की सुविधा दी जाती है. आधार एटीएम आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस है. इस सुविधा का लाभ पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना होता है. जब बैंक अकाउंट होल्डर का बायोमेट्रिक और केवाईसी हो जाता है तो उन्हें आधार एटीएम का लाभ मिलता है.

आधार एटीएम में अकाउंट होल्डर को कैश विड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट का लाभ मिलता है. इसके अलावा इसमें आधार टू आधार फंड ट्रांसफर का लाभ भी मिलता है. अब अगर आपने एक आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट ओपन किये हुए हैं तो ऐसे में क्या होगा? तो बता दें कि आपको वो बैंक अकाउंट चुनना होगा जिसमें आप ये सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं. साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी की आधार एटीएम से आप 10,000 रुपये तक का कैश विड्रॉ कर सकते हैं.

अब चलिए आपको सबसे महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देते हैं जोकि है कि आधार एटीएम का इस्तेमाल कैसे किया जाए? आपको बता दें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से कैश निकालने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन डोर स्टेप सर्विस के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा. आधार एटीएम की सर्विस का लाभ पाने के लिए आपको-

-इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा.
-यहां आपको डोर स्टेप के विकल्प को सेलेक्ट करना है.
-इसके बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, पिन कोड जैसे बाकी जानकारी को भरना होगा.
-अब आप ‘I Agree’ पर क्लिक करके सबमिट कर दें.

  • इसके बाद थोड़ी देर में पोस्टमैन आपके घर आकर आपको कैश दे देगा.

तो ये थी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को लेकर तमाम जानकारी. ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट https://publicfirstnews.com/ को विजिट कर सकते हैं या फिर हमें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो भी कर सकते हैं. देखते रहिए पब्लिक फर्स्ट | सर्वदा भारतीय

Share.
Leave A Reply