लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज बहराइच, गोंडा और बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम के दौरे की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारियों ने दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री सीएम आवास से सुबह 10 बजे बहराइच के लिए रवाना होंगे।
मिहींपुरवा तहसील का उद्घाटन करेंगे
बताया जा रहा है कि योगी 10:45 बजे मिहींपुरवा तहसील का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद आम जनता से संवाद करेंगे। मिहींपुरवा के बाद योगी 12 बजे गोंडा पहुंचेंगे और 12:20 बजे राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा करेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर उसके समाधान के लिए निर्देश देंगे। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक योगी स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगेा। साथ ही युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे।
जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक
स्टार्टअप प्रदर्शनी के बाद दोपहर 2 बजे योगी जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। जहां वो अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे और 3:40 बजे देवीपाटन मंदिर में जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे चैत्र नवरात्रि मेले की समीक्षा बैठक करेंगे। योगी मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे
PUBLICFIRSTNEWS.COM