भ्रष्टाचार पर बरसे मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ।

पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

कमलनाथ सरकार के 15 महीनों में हुए भ्रष्टाचार पर बरसे

मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के घोटालों पर आक्रामक रुख़ अख़्तियार करते हुए कांग्रेस की 15 महिने की मप्र सरकार को जमकर घेरा। वीडी शर्मा ने कमलनाथ के करप्टनाथ वाले पोस्टर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिहं की चुप्पी पर भी तंज कसा ।

पढ़िये क्या कहा वीडी शर्मा ने
———————————-

  • जो 15 महीनो का अवसर कमलनाथजी आपको मिला. मैं ये कहना चाहता हूं कि उन 15 महीनों में भी आपने गरीब के हक और अधिकार को छीना. भ्रष्टाचार में आप आकंट डूब गए थे.
  • प्रदीप कककड़ और मिगलानी के यहां छापों के दौरान 281 करोड़ रु. नगद पकड़े गए थे. कौन थे ये लोग, कहां से आया था ये पैसा.
  • जो करप्टनाथ शब्द का प्रयोग जिसने भी किया…. आपके मित्रों ने किया जिसने भी किया… आम समाज के किसी व्यक्ति ने किया तो वो गलत नहीं किया….कमलनाथ जी मध्यप्रदेश इसका जवाब पूछ रहा है.
  • आपके नेता चाहें गोविंद सिंह रहे हों. आपके नेता जो उस समय के केबिनेट के मंत्री थे. उन सभी ने ये आरोप लगाया था कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गई है.
  • और वही पैसा 281 करोड़ ऊपर पहुंचा था. मैं कमलनाथजी आपसे पूछना चाहता हूं कि आपके नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं….. कमलनाथजी आपकी सरकार के दौरान 7 बांध और नहर परियोजना के काम शुरू होने से पहले 877 करोड़ रु. का भुगतान कर दिया गया….
  • ई टेंडर घोटाले की आरोपी कंपनी को 244 करोड़ रु. का भुगतान किया गया. और जनसंपर्क विभाग से तो 131 करोड़ रु. का भुगतान हुआ.
  • कमलनाथ के पोस्टर लगने वाले मामले बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा
  • कमलनाथ के पोस्टर पर क्यों दिग्विजय सिंह और गोविन्द सिंह ने नहीं दी प्रतिक्रिया
  • शिवराज जी के खिलाफ पोस्टर से नहीं ढक सकेगा मध्यप्रदेश का विकास
  • शिवराज और विकास एक दूसरे के पर्याय
  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान कमलनाथजी के कहीं पर कुछ पोस्टर लगे. और करप्टनाथ के नाम से पोस्टर लगे. और उसके अंदर जब स्केन लोगों ने किया. जैसा उस पोस्टर के अंदर उल्लेख हुआ है. तो उनका पूरा इतिहास जो भ्रष्टाचार का. उसमें जो दिखाई दिया.
  • इससे बौखला कर, उनसे जब ये नहीं देखा गया. कि हमारी वास्तविक चीजें सबके सामने आ गईं
  • मैंने कहा भी था कि कमलनाथ जी और कांग्रेस इसके बारे में सोचे कि ये जो हुआ है. ये किन लोगों ने किया, कैसे हुआ. मैं तो पूछना चाहता हूं

मैं मीडिया के मित्रों के सामने पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ जी आपके मित्र दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया नहीं दी इस पर.

  • आपके नेताप्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके पीछे आशय क्या है. आपका अंतरद्वंद्व, आपके यहां बेटों की लड़ाई. कहीं इसका शिकार तो आप नहीं हुए. *
  • लेकिन आपने खींझ कर मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के खिलाफ जिन बातों को पोस्टर लगाने का जो प्रयास किया. मैं मीडिया के मित्रों के सामने कहना चाहता हूं कि आपके इस प्रकार की हरकत. जो कांग्रेस के तथाकथित लोगों ने की. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के इशारे पर.
  • मध्यप्रदेश आज विकास का मॉडल है. 2003 का मध्यप्रदेश श्रीमान बंटाधार दिग्विजय सिंहजी और कमलनाथजी में आज आपको बताना चाहता हूं 2003 का मध्यप्रदेश जो बीमारू राज्य था. जो सड़क बिजली पानी के लिए लालायित था. पूरा मध्यप्रदेश अव्यवस्थित था. पूरे मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर के हर प्रकार का दुर्वास्था का दौर था.
  • मध्यप्रदेश के बीजेपी की सरकार ने माननीय सीएम शिवराज जी के नेतृत्व में इस मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाया.

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.