उज्जैन.भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में दुनिया की पहली ऐसी घड़ी लगने जा रही है जो घंटे,मिनट और सेकंड के साथ-साथ ये भी बताएगी की सूर्योदय-सूर्यास्त कब हुआ था,इतना ही नहीं ये घडी पंचाग समेत 30 मुहूर्त बताएगी। उज्जैन में ये अद्भुत घड़ी जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर पर लगाई जाएगी। दरअसल इस घडी में हिंदू काल गणना के अलावा ग्रीनविच पद्धति से भी समय देख सकेंगे। इतना ही नहीं लोग इसे एक एप के जरिए भी मोबाइल पर देख पाएंगे। इस अद्भुत घडी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को वर्चुअली रूप से करेंगे,दरअसल मध्य प्रदेश का उज्जैन शहर हमेशा से काल गणना का केंद्र रहा है। आपको बता दें कि उज्जैन से ही कर्क रेखा गुजरी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ.मोहन यादव भी उज्जैन को दोबारा काल गणना का केंद्र बनाने की मुहिम में लगे हैं। जिसके बाद अब इस घड़ी को लगाने का उद्देश्य साफ़ है कि भारतीय समय गणना से इस घडी के जरिये लोगों को परिचित कराया जाएगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब उज्जैन की काल गणना को स्थापित किया जाएगा। उज्जैन में लग रही इस वैदिक घड़ी के बाद देश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसे लगाने की योजना बनाई जा सकती है।

Share.
Leave A Reply