उज्जैन.भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में दुनिया की पहली ऐसी घड़ी लगने जा रही है जो घंटे,मिनट और सेकंड के साथ-साथ ये भी बताएगी की सूर्योदय-सूर्यास्त कब हुआ था,इतना ही नहीं ये घडी पंचाग समेत 30 मुहूर्त बताएगी। उज्जैन में ये अद्भुत घड़ी जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर पर लगाई जाएगी। दरअसल इस घडी में हिंदू काल गणना के अलावा ग्रीनविच पद्धति से भी समय देख सकेंगे। इतना ही नहीं लोग इसे एक एप के जरिए भी मोबाइल पर देख पाएंगे। इस अद्भुत घडी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को वर्चुअली रूप से करेंगे,दरअसल मध्य प्रदेश का उज्जैन शहर हमेशा से काल गणना का केंद्र रहा है। आपको बता दें कि उज्जैन से ही कर्क रेखा गुजरी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ.मोहन यादव भी उज्जैन को दोबारा काल गणना का केंद्र बनाने की मुहिम में लगे हैं। जिसके बाद अब इस घड़ी को लगाने का उद्देश्य साफ़ है कि भारतीय समय गणना से इस घडी के जरिये लोगों को परिचित कराया जाएगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब उज्जैन की काल गणना को स्थापित किया जाएगा। उज्जैन में लग रही इस वैदिक घड़ी के बाद देश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी इसे लगाने की योजना बनाई जा सकती है।
Wednesday, September 18
Breaking News:
- यूपी में उपचुनाव से पहले बसपा की बड़ी बैठक।
- राजधानी रायपुर में SI अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।
- बुलडोज़र रुका नही है भाई । समझ लो नहीं तो पछताओगे ।
- बारिश के चलते ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी।
- जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 9 बजे तक 11% वोटिंग।
- JOLLY LLB का इक़बाल क़ादरी जैसा केस रायबरेली मे !!
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितम्बर को आयेंगी उज्जैन।
- मदरसा एक्ट पर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई । जानिए मामला ।
- ग़ाज़ियाबाद में आज गजब ही नौकरी मिलेंगी ।
- प्रयागराज में आज बंद रहेंगे स्कूल । जानिए वजह ।